Very Funny Hindi Joke for Whatsapp Group Friends

Very Funny Hindi Joke for Whatsapp Group Friends, Latest Hindi Jokes, Chutkule, Funny Whatsapp Status and Comedy Lines for Whatsapp and Facebook...


हसना पेट पकड के..एक परिवार को फ़ोन का
बिल बहुत अधिक मिला...
तो परिवार के मुखिया ने इस
पर चर्चा के लिए घर के सब
लोगों को बुलाया।
...
पिता: यह तो हद हो गई।
इतना ज़्यादा बिल!... मैं तो
घर का फ़ोन यूज़ ही नही
करता... सारी बातें
ऑफ़िस के फ़ोन से करता हूँ।
...
माँ: मैं भी ज़्यादातर
ऑफ़िस का ही फ़ोन यूज़
करती हूँ। सहेलियों के साथ

इतनी सारी बातें घर के फ़ोन से
करूंगी तो कैसे चलेगा।
बेटा: माँ आपको तो
पता ही है कि मैं सुबह सात
बजे घर से ऑफ़िस के लिए
निकल जाता हूँ। जो बात करनी
होती है ऑफ़िस के फ़ोन से
करता हूँ।
...
बेटी: मेरी कम्पनी ने मेरी
डेस्क पर भी फ़ोन दिया हुआ
है..मैं तो सारी कॉल्स उसी से
करती हूँ। फिर ये घर के फ़ोन
का बिल इतना आया कैसे?
...
घर की नौकरानी चुपचाप
खड़ी सुन रही थी।
सबकी प्रश्न
भरी निगाहें नौकरानी की ओर
उठीं...
...
नौकरानी बोली: “तो और
क्या... आप सब भी तो जहा पर काम 
करते है ,वही का
फ़ोन इस्तेमाल करते हैं... '
'मैंने भी वही किया तो क्या?”
Brand New..Share Now..


Comments

Popular posts from this blog

पत्थरों के टूटने पर क्यों रोते हो-दीपकबापूवाणी-(Pattharon ki tootne par kyon rote ho-DeepakBapuWani)

नाकामों ने दरबार सुंदर तस्वीरों से सजाया-दीपकबापूवाणी (Nakamon ne Darbar sundar Tasweeron se sajaya-Deepakbapuwani)